37 माह से प्रेरकों को नहीं मिला मानदेय
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक बेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र सरकार को संबोधित ज्ञापन सांसद व विधायक समेत जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने बताया कि प्रेरकों का 37 माह का अवशेष मानदेय अविलंब भुगतान कराते हुए स्थायी रुप से समायोजित कराया जाए।
सोमवार को आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में अतुल कुमार त्रिपाठी, राजनारायण द्विवेदी, हरनारायण ¨सह, सीमा देवी, पूनम, ज्ञानमती, संतोष कुमारी, विजयपाल, रामसेवक व अमरनाथ आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मई 2013 को साक्षर भारत मिशन योजना अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय शिक्षा केंद्र में एक महिला तथा एक पुरुष प्रेरक की नियुक्ति मात्र दो हजार रुपये के अल्प मानदेय में की गई। ज्ञापन में कहा कि जनपद के सभी प्रेरक 37 माह का अवशेष मानदेय शासन से प्राप्त न होने के चलते भुखमरी की कगार पर है। स्थायी रूप से समायोजित न करने से प्रेरक भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। विगत वर्ष कराए गये तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिलाया जाए।