स्कूलों में पडे़ छापे, 4 हेडमास्टर व 14 अध्यापक नदारद
4 हेडमास्टर व 14 अध्यापक मिले नदारद, रोका वेतन
अंबेडकरनगर। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों की टीमों से औचक निरीक्षण कराया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों में चार प्रधानाध्यापक, नौ सहायक अध्यापक के साथ 13 प्रेरक एवं शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। डीएम अखिलेश सिंह ने इन सभी का एक दिन का वेतन व मानदेय रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश बीएसए को दिया है। प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है।
डीएम अखिलेश सिंह ने शनिवार को सहायक आयुक्त सेवाकर डॉ. बिपिन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीपी सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी, उपकृषि निदेशक विनोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आरके सक्सेना, जिला कृषि अधिकारी डॉ. धर्मराज सिंह, वाणिज्यकर अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, जिला विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड शशिपाल बौद्ध, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अजय कुमार यादव व अधिशाषी अभियंता सिंचाई बीसी लाल की टीमोें को अलग अलग परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने भेजा।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बरियावन की प्रधानाध्यापिका रेखा वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक आशाराम शुक्ल, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर कबिरहा के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय भीटी के प्रधानाध्याक अबूसाद गैरहाजिर मिले। नौ सहायक अध्यापक रामसागर, मोईद अख्तर, हौसिला प्रसाद, चंचल, निर्मला देवी, शीलावती, शिवकुमार चौबे, रमेशचंद्र वर्मा व रामसागर वर्मा भी स्कूलों में नहीं मिले।