महराजगंज : गैस कनेक्शन से वंचित जिले के 411 परिषदीय विद्यालयों के लिए खुशखबरी
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज:गैस कनेक्शन से वंचित जिले के 411 परिषदीय विद्यालयों के लिए खुशखबरी है। अब उन विद्यालयों के रसोईयों को बच्चों को मध्यान्ह भोजन व गर्म दूध देने के लिए मिट्टी के बने चूल्हे नहीं जलाने होंगे बल्कि उन्हें भी अन्य विद्यालयों की तरह गैस की सुविधा मिलेगी। शासन ने गैस कनेक्शन के लिए विभाग को कुल 17 लाख 27 हजार 844 रुपये की धनराशि मुहैया कराई है। जिले में कुल 2127 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें से 411 परिषदीय विद्यालय ऐसे थे जिसमें गैस कनेक्शन नहीं था। गैस कनेक्शन न होने की वजह से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जहां लकड़ी की व्यवस्था करने में समस्या आती थी तो वहीं रसोईयों को चूल्हे जलाने में असुविधा का सामना करना पड़ता था। बच्चों को भी भोजन मिलने में कभी-कभार लेट-लतीफ हो जाती थी । बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गैस कनेक्शन से वंचित विद्यालयों में कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए 28 जुलाई को मध्यान्ह भोजन के निदेशक को पत्र भेजकर धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की थी। शासन ने विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने के क्रम में तथा बच्चों के हित को देखते हुए जिले में 411 विद्यालयों में नया गैस कनेक्शन कराने के लिए 17 लाख 27 हजार 844 रुपये की धनराशि जारी की है। प्रत्येक विद्यालयों को कनेक्शन के लिए 4204 रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। जारी होने वाली धनराशि में से 2704 रुपये में सिलेंडर तथा 1500 रुपये में भट्ठी क्रय किया जाना है।
-------------
विद्यालय के नाम से ही होगा कनेक्शन:
शासन ने विभाग को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि गैस कनेक्शन उसी विद्यालय के नाम से कराया जाए , जहां पर यह सुविधा नहीं है। गैस कनेक्शन के लिए जारी धनराशि का प्रयोग किसी अन्य कार्य में नहीं किया जाना है। इसका अलग से लेखा खाता रखा जाए। धनराशि से प्राप्त सामग्री का पूर्ण विवरण स्टाक पंजिका में अंकित किया जाए। कनेक्शन से पूर्व विकास खंड के चयनित विद्यालयों का अनुमोदन डीएम से लिया जाएगा।
-------------------
विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराएं बीईओ: बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि कनेक्शन के लिए शासन ने धनराशि जारी कर दी है। डीएम से अनुमोदन प्राप्त कर कनेक्शन लेने की कवायद की जानी है। सभी बीईओ कनेक्शन से वंचित विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है।