कुशीनगर : विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चल रहा क्रमिक अनशन 44 वें दिन सोमवार को भी जारी रहा, पूरी नहीं हुई मांगें, क्रमिक धरना जारी
कुशीनगर: विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चल रहा क्रमिक अनशन 44 वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। सरकार द्वारा मांगों की अनदेखी करने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अब तक कोई आश्वासन न दिया जाना वादों से पलटना है। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष कौशिल्या ¨सह ने कहा कि सरकार घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करे। प्रदेश उपाध्यक्ष मीरा दूबे ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। संरक्षक जितेंद्र दीक्षित ने कहा कि सरकार घोषणा पत्र पर अमल न करना सरकार की उदासीनता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष सरोज देवी ने कहा कि मांगों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगा। जिला महामंत्री रेनू राय ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराया जाए। बताया कि सीडीपीओ कार्यालय से मिलने वाले पंजीरी का किसी कार्यकर्ता ने न तो उठान किया और न ही वितरण किया। तमकुहीराज समेत सभी तहसील क्षेत्रों में यह स्थिति रही है। बाद में एएसडीएम को 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। धरने को सुमित्रा श्रीवास्तव, मंजू शर्मा, रजिया आगा, नीतू ¨सह, गंगोत्री ¨सह, सुमन पांडेय, प्रतिभा राय, अनुराधा श्रीवास्तव, ऊषा ¨सह, शशिकला ¨सह, कृष्णा पांडेय, शकुंतला राय, सुमन चौबे, रेनू झा, मीरा पांडेय, नीलम कुशवाहा, गिरजा, जानकी ने संबोधित किया। इस अवसर पर दुर्गावती देवी, माला पांडेय, सुशीला ¨सह, ऊषा ¨सह, सुधा ¨सह, लालमती देवी, सुमित्रा श्रीवास्तव, सुनीता यादव, पुष्पा ¨सह, गीता मिश्रा, पुष्पा देवी, गीता ¨सह, गीता श्रीवास्तव, सुषमा, ऊषा ¨सह, साधना, राधिका, नीलम कुशवाहा, जयलक्ष्मी श्रीवास्तव, सीता देवी, सावित्री, सुमित्रा देवी, संध्या पाठक आदि उपस्थित रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...