बदायूं : परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष अभियान शुरू किया, शैक्षिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए 4977 बच्चे
जागरण संवाददाता, बदायूं : परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष अभियान शुरू किया है। विषय व सामान्य ज्ञान की जानकारी के लिए सभी विकास क्षेत्रों में शैक्षिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। कक्षा पांच से कक्षा आठ के बच्चों ने प्रतिभाग किया। पंजीकृत 5728 में 4977 बच्चे उपस्थित रहे। रविवार को ही प्रश्नोत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हुआ। परीक्षा के बाद शेखूपुर, दातागंज, बिसौली व नगर विधायक ने बच्चों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार व बीएसए प्रेमचंद यादव ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। हर ब्लॉक से चयनित 20 बच्चों की 17 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिसमें पहले तीन स्थान प्राप्त करने के वाले विजेताओं को पुरस्कृत करने के अलावा उस विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा।