एटा : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 फरवरी से शुरू हो जाएंगी
एटा : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। उधर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां भले ही घोषित नहीं हुईं, लेकिन परीक्षार्थी अभी से परीक्षाओं की दस्तक मानने लगे हैं। यही वजह है कि सर्दी बढ़ने के साथ को¨चग सेंटरों पर विद्यार्थियों की बढ़ती भीड़ परीक्षा के मौसम की गर्मी बढ़ा रही है।
जनपद में माध्यमिक स्कूलों की संख्या जहां 546 है। वहीं दर्जनभर से ज्यादा सीबीएसई के विद्यालय भी हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर सरगर्मियां हर बोर्ड के परीक्षार्थी में शुरू हो चुकी हैं। हर किसी का परीक्षा उत्तीर्ण करने का लक्ष्य तो है ही। वहीं उन्हें अच्छे अंकों के साथ सफलता अभिभावकों की मंशा के अनुरूप पाने की ¨चता भी है। नवंबर महीने तक यूपी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई का माहौल ठीकठाक सा दिखा, लेकिन शुरुआती दौर में ही पाठ्यक्रम पिछड़ने जैसी स्थितियां आधे से भी ज्यादा स्कूलों में देखी जा सकती हैं। अब सर्दी की शुरुआत और प्रयोगात्मक परीक्षाओं का स्कूलों में हो हल्ला शुरू हो चुका है।
को¨चग सेंटर संचालकों की खुशी बढ़ रही है। इस बार उन्हें बिना बुलाए विद्यार्थी मिल रहे हैं। ज्यादा विद्यार्थियों की स्थिति में को¨चग के रेट भी बढ़ गए हैं। कुछ तो सरकारी शिक्षक मौके का फायदा उठाने से नहीं चूक रहे। विद्यार्थी राजीव ने बताया कि एक महीने में पूरा कोर्स करना है, यह को¨चग में ही संभव है। भावना कहती हैं कि को¨चग में कम समय में अच्छा परीक्षाओं का सॉल्यूशन मिल जाता है।
गणित, विज्ञान, अंग्रेजी की ज्यादा डिमांड
--------------------------------
फिलहाल विद्यार्थी गणित विज्ञान और अंग्रेजी विषयों की तैयारी के लिए को¨चग पहुंच रहे हैं। इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को तो रसायन और भौतिक विज्ञान की अलग-अलग ट्यूशन लेनी पड़ रही है। उधर इंगलिश मीडियम, सीबीएसई स्कूल के कुछ विद्यार्थी ¨हदी की भी को¨चग ले रहे हैं।