चित्रकूट : जनपद में कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित, जिलाधिकारी ने 4 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय बंद करने के आदेश दिए
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जनपद में कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है। शनिवार को धुंध के कारण सूर्यदेव के दोपहर में चंद घंटों के लिए दर्शन हुए ऐसे में सर्द हवाओं व गलन के कारण लोग घरों में दुबके रहे और जो भी जरुरी काम से निकला तो वह पूरी तरह से अपने को गर्म कपड़ों से ढके था।
जिले में शनिवार को जबरदस्त शीतलहर, कोहरे व गलन का असर देखने को मिला। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई। अचानक बढ़ी ठंड से बच्चें कंपकपाते कदमों से स्कूल पहुंचे। कुछ स्कूलों में तो दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन न होने पर बच्चों को जल्दी छोड़ दिया गया। हालांकि ठंड को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से शीतलहर को देखते हुए छुट्टी करने की मांग की। बता दें कि कुछ जिलों में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। शनिवार को जिले में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जानकार मानते हैं कि अभी तापमान और गिरेगा। लोगों ने ठंड से छुटकारा पाने के लिए अलाव जलाकर कुछ पल के लिए राहत ली। यहां तक सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने भी अपने कमरों में रूम हीटर जलाकर ठंड दूर की। शनिवार को सूर्यदेव दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए दिखे लेकिन वह लोगों को गर्मी नहीं दे सके। सूरज न निकलने से ठंड में इजाफा हुआ।
पहाड़ी में नहीं जले अलाव
भीषण ठंड में कस्बा पहाड़ी सहित सार्वजनिक स्थानों में राजस्व विभाग ने आज तक नहीं जलवाया। कस्बे में दूर दराज से आने जाने वाले यात्री भीषण ठंड गलन में ठिठुरते नजर आए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं के साथ-साथ अन्य मरीज भी ठंड से बेहाल रहे।
4 जनवरी तक बंद हुए स्कूल
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 4 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय बंद करने के आदेश दिए हैं।