गाजियाबाद : तीन सौ स्कूलों के 50 हजार छात्र लेंगे वंदेमातरम् में हिस्सा
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : इनीटिएटिव फॉर मोरल एंड कल्चरल ट्रे¨नग फाउंडेशन (आईएमसीटीएफ) के तत्वावधान में रामलीला मैदान कविनगर में सात दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक वंदेमातरम् कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में 300 विद्यालयों के 50 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम संयोजक ललित जायसवाल ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देशभक्ति की भावना जाग्रत करने के मकसद से यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा होंगे। इंडियन आइडल विजेता गायक अभिजीत सावंत व गायक समित त्यागी भी मौजूद रहेंगे। मंच पर सौ म्यूजिशियन के द्वारा वाद्य यंत्रों की धुन से लोगों में उत्साह भरेंगे और राष्ट्र गीत वंदेमातरम का सामूहिक गायन में साथ देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
वाहन पार्किंग की होगी विशेष व्यवस्था
वाहन पार्किग के लिए आफिसर्स क्लब, जैनमति स्कूल,लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर के प्रांगण में व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम स्थल पर चार बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराने की ²ष्टि से स्वागत कक्ष और मेडिकल कक्ष बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 14 से 17 तारीख के बीच रामलीला मैदान परिसर में अध्यात्मिक मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस अध्यात्मिक मेले के माध्यम से पारिवारिक एवं सामाजिक मूल्य बढ़ाने का काम होगा। इस अवसर पर विपिन त्यागी, राहुल ¨सह, अश्वनी शर्मा व सुशील अग्रवाल आदि मौजूद रहे।