हाथरस : माध्यमिक शिक्षा परिषद के तमाम विद्यालय संचालक ऐसे हैं, जिनके लिए विभागीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश कोई मायने नहीं रखते, 50 स्कूलों को दिया नोटिस,
संवाद सहयोगी, हाथरस: माध्यमिक शिक्षा परिषद के तमाम विद्यालय संचालक ऐसे हैं, जिनके लिए विभागीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश कोई मायने नहीं रखते। जिला विद्यालय निरीक्षक ने समय से विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का आधार डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। एक माह बीत जाने के बाद अभी भी पचास विद्यालयों ने आधार सूचना उपलब्ध नहीं कराई। अब इन विद्यालय संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के उच्च अधिकारियों ने विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के आधार की सूचना मांगी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार को निर्देश दिए गए थे, ताकि फर्जी शिक्षकों पर अंकुश लग सके। नवंबर माह में ही विद्यालय संचालकों को इस बाबत निर्देश डीआइओएस के द्वारा जारी किए गए थे। दो बार डीआइओएस द्वारा रिमाइंडर दिए गए। 28 दिसंबर तक 347 विद्यालयों के सापेक्ष 297 स्कूलों ने ही अपने यहां तैनात शिक्षकों की आधार सूचना उपलब्ध कराई है। ऐसे में उच्च अधिकारियों के पास तक पूरी रिपोर्ट नहीं पहुंच पा रही है। अब आधार सूचना न देने वाले विद्यालय संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। डीआइओएस ने ब्लाक प्रभारी मुकेश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल बघना, निर्मला कुमारी प्रधानाचार्या राजकीय हाईस्कूल अरौठा, बहोरन लाल, प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल मई, अर¨वद कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल रसगंवा, लाखन ¨सह प्रधानाचार्य पचायता, योगेश कुमार प्रधानाचार्य, गंगापुर, नीरज गोयल, प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल दरकौली को निर्देश दिए हैं कि वो अपने ब्लाक के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की आधार सूचना जल्द उपलब्ध कराएं।