कुशीनगर : 576 मदरसा संचालकों को जवाब देने का अंतिम मौका
कुशीनगर: जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जारी नोटिस का जवाब न देने वाले जिले 576 मदरसा संचालकों को अंतिम मौका देते हुए विभाग ने तीन दिनों का समय दिया है। निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न देने वाले मदरसों की मान्यता निरस्त कर विभाग संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी घनश्याम प्रसाद ने बुधवार को जारी किए अपने पत्र में कहा है कि जिले के 234 अस्तित्व विहिन मदरसे, 32 अनुदान प्राप्त मदरसे, 53 छात्रवृत्ति प्राप्त मदरसे, 74 मानक के अनुरुप न मिले मदरसे तथा 183 शौचालय विहिन मदरसे समेत 576 मदरसों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। ¨कतु इनके द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारी ने उक्त सभी मदरसों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का अंतिम मौका दिया है। विभाग द्वारा इन्हें तीन दिनों का समय देते हुए कहा गया है कि निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न देने वाले प्रबंधक, प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मदरसे की मान्यता निरस्त कर दी जाएगी।