अमेठी : प्राथमिक के 656 व उच्च प्राथमिक के 242 स्कूल जर्जर
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
अमेठी : जिले में जर्जर अवस्था में स्थित परिषदीय स्कूलों की मरम्मत कार्य जल्द शुरु होने वाले है। बीएसए ने जर्जर स्कूलों की लिस्ट तैयार कर डीपीआरओ को भेज दिया है। जिसमें 656 प्राथमिक व 242 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल है। इन विद्यालयों की मरम्मत 14वें वित्त आयोग से कराया जाएगा।
जर्जर स्कूलों में भयभीत होकर शिक्षण कार्य कर रहे गुरु जी व शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को जल्द समस्या से निजात मिलने वाली है। जर्जर स्कूलों के मरम्मतीकरण कार्य के लिए 14वें वित्त आयोग से ग्राम प्रधान के प्रस्ताव पर किया जाएगा। बीएसए राजकुमार पंडित ने बताया कि जिले में 1332 प्राथमिक व 437 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। जिनमें लगभग एक लाख 28 हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिले के विद्यालयों में से 656 प्राथमिक व 242 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का चिन्हांकन किया गया है। जहां की फर्श, खिड़की व भवन आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है। तो वहीं कुछ शौचालय भी बदहाल पड़े है। ऐसे में उनके मरम्मतीकरण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को सूची उपलब्ध कराई गई है। मरम्मतीकरण का कार्य सबसे अधिक मुसाफिरखाना, सिंहपुर, संग्रामपुर, जगदीशपुर व अमेठी में होना है।