कुपोषित बच्चों को एमडीएम खिलाएं प्रधानाध्यापक
बदायूं : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकास क्षेत्र उसावां के प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। दोनों ही केंद्रों के प्रधानाध्यापकों को कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से एमडीएम खिलाने का निर्देश दिया।
प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत 20 गर्भवती महिलाएं और 0 से 3 वर्ष के 76 बच्चे, 3 से 6 वर्ष के 50 बच्चों में 25 बच्चे उपस्थित मिले। एक बच्चा कुपोषित की श्रेणी का पाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेशमा देवी ने बताया कि पूर्व में पंजीकृत दो कुपोषित बच्चे सही हो चुके हैं। उन्होंने गर्भवती महिला व बच्चों को पोषाहार वितरित किया। शतप्रतिशत उपस्थिति करने का निर्देश दिया। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि वह कुपोषित बच्चे को नियमित रूप से एमडीएम खिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खुले में शौचमुक्त को प्रेरित किया। बीएसए प्रेमचंद यादव खुद के गोद लिए गांव मौजमपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर भी पहुंचे। 112 पंजीकृत बच्चों में 66 बच्चे उपस्थित मिले। दो बच्चे कुपोषण की श्रेणी के मिले। पूर्व में कुपोषित दो बच्चे सही हो चुके हैं। यहां भी प्रधानाध्यापक को कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से एमडीएम खिलाने को कहा। दोनों ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से टीका लगाया जा रहा है। ग्रामीणों को खुले में शौच न जाकर घर पर ही शौचालय बनवाने को प्रेरित किया।