महराजगंज : समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: आदर्श प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरूवार को स्थानीय बीआरसी परिसर में बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया। उपस्थित प्रेरकों को संबोधित करते हुए
ब्लाक अध्यक्ष हेमंत कुमार पांडेय ने कहा कि 31 दिसंबर को प्रेरकों की संविदा समाप्त होने पर शासन द्वारा सकारात्मक कदम न उठाए जाने से प्रेरकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे संविदा विस्तार व उचित मानदेय वृद्धि पर विचार नहीं किया गया तो जनपद व प्रदेश स्तर पर व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रेरक देश की साक्षरता दर को बढ़ाकर विश्व में भारत की साख मजबूत करने का काम कर रहे हैं। लेकिन सरकार हमारे भविष्य के प्रति उदासीन है। बैठक में वीरेंद्र कुमार, जोखू प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, शिशिर यादव, कुशुम लता, राममिलन, प्रवीण, बाबूलाल यादव, र¨वद्र कुमार, महेंद्र गुप्ता, पूनम चौरसिया, शैला चौबे, दीपमाला सहित अन्य प्रेरक मौजूद रहे।