बस्ती : एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों को खुले में शौच से निजात दिलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर परिवार में शौचालय बनवाने व उसके प्रयोग के लिए प्रेरित कर रही, परिषदीय विद्यालयों के शौचालय बदहाल
जागरण संवाददाता, सल्टौआ, भानपुर, बस्ती: एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों को खुले में शौच से निजात दिलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर परिवार में शौचालय बनवाने व उसके प्रयोग के लिए प्रेरित कर रही है। वहीं परिषदीय विद्यालयों में बने शौचालयों के कमीशनखोरी की भेंट चढ़ जाने के कारण उनकी दशा ठीक न होने के कारण बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जागरण टीम ने बुधवार को सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड के चार विद्यालयों का हाल जाना। दोपहर 12.51 बजे प्राथमकि विद्यालय बभनगांवा पर कुछ बच्चे भोजन करने के बाद खेलते तो कुछ हैंडपंप पर पानी पीते मिले। यहां पंजीकृत 83 के सापेक्ष 60 बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका उमा शुक्ला व शिक्षामित्र प्रकाशिनी पांडेय बच्चों को एकत्रित करने का प्रयास कर रही थीं। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बच्चों को सुबह पीने के लिए दूध भी दिया गया था। प्रयोग लायक न रहने के कारण शौचालय के दरवाजे पर ताला बंद मिला। अपराह्न 1.04 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौआ बाबू पर पंजीकृत 122 के सापेक्ष 70 बच्चे मौजूद मिले। प्रधानाध्यापक मोहर अली कक्षा 7 के बच्चों को कमरे में अंकगणित व सहायक अध्यापक प्रताप नारायण चौधरी धूप में कक्षा 6 के बच्चों को इतिहास पढ़ा रहे थे। सहायक अध्यापक अब्दुल कादिर के बारे में बताया गया कि वे ब्लाक संसाधन केंद्र पर गए हैं। 1.12 बजे प्राथमिक विद्यालय मझौआ बाबू पर पंजीकृत 285 के सापेक्ष 262 बच्चे मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक राजदेव तिवारी, शिक्षामित्र रमेश व दुर्गावती, अनुदेशक प्रतिभा पटेल व कुसुम बच्चों को पढ़ाती मिलीं। 1.27 बजे प्राथमिक विद्यालय झलहनिया पर पंजीकृत 188 के सापेक्ष सिर्फ 109 की उपस्थिति रही। यहां प्राथमिक विद्यालय धवरपारा पर तैनात प्रधानाध्यापिका संध्या गौड़ को संबद्ध किया गया है। बच्चों ने बताया कि वे कभी-कभार ही यहां आती हैं। शिक्षामित्र अनूप कुमार गौड़ व सरफराज अहमद बच्चों को पढ़ा रहे थे। कक्षा एक, दो व तीन के बच्चों को अभी तक हंिदूी विषय की किताब नहीं मिल सकी है।1प्राथमिक विद्यालयों में नहीं बढ़ रही छात्रों की उपस्थिति: कलवारी, बस्ती : सरकार के लाख प्रयास के बाद भी प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नहीं बढ़ रही है। जागरण टीम ने बहादुरपुर विकास खंड के चार विद्यालयों का निरीक्षण किया। उससे नहीं लगता इन विद्यालयों की सेहत में सुधार हो रहा है। सांसद आदर्श ग्राम अगौना के प्राथमिक विद्यालय में 113 के सापेक्ष मात्र 69 छात्र उपस्थित थे। जबकि विद्यालय के शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है जिससे स्वच्छ भारत अभियान आदर्श गांव में धराशायी होता नजर आ रहा है। इसी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दुबौली में 48 के सापेक्ष मात्र 18 छात्र उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय कनैला में 131 छात्रों में मात्र 91 भी विद्यालय आए। जबकि प्राथमिक विद्यालय कुसौरा प्रथम में 136 में 78 छात्र मौजूद रहे। इस विद्यालय पर लगा एक इंडिया मार्का हैंड पंप खराब जबकि दूसरा भी सही से पानी नहीं दे रहा है। यह हाल छात्रों की उपस्थिति तब जब अभी हाल ही में परिषदीय विद्यालयों में अर्धवाषिक परीक्षा संपन्न हुई।जागरण संवाददाता, सल्टौआ, भानपुर, बस्ती: एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों को खुले में शौच से निजात दिलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर परिवार में शौचालय बनवाने व उसके प्रयोग के लिए प्रेरित कर रही है। वहीं परिषदीय विद्यालयों में बने शौचालयों के कमीशनखोरी की भेंट चढ़ जाने के कारण उनकी दशा ठीक न होने के कारण बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जागरण टीम ने बुधवार को सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड के चार विद्यालयों का हाल जाना। दोपहर 12.51 बजे प्राथमकि विद्यालय बभनगांवा पर कुछ बच्चे भोजन करने के बाद खेलते तो कुछ हैंडपंप पर पानी पीते मिले। यहां पंजीकृत 83 के सापेक्ष 60 बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका उमा शुक्ला व शिक्षामित्र प्रकाशिनी पांडेय बच्चों को एकत्रित करने का प्रयास कर रही थीं। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बच्चों को सुबह पीने के लिए दूध भी दिया गया था। प्रयोग लायक न रहने के कारण शौचालय के दरवाजे पर ताला बंद मिला। अपराह्न 1.04 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौआ बाबू पर पंजीकृत 122 के सापेक्ष 70 बच्चे मौजूद मिले। प्रधानाध्यापक मोहर अली कक्षा 7 के बच्चों को कमरे में अंकगणित व सहायक अध्यापक प्रताप नारायण चौधरी धूप में कक्षा 6 के बच्चों को इतिहास पढ़ा रहे थे। सहायक अध्यापक अब्दुल कादिर के बारे में बताया गया कि वे ब्लाक संसाधन केंद्र पर गए हैं। 1.12 बजे प्राथमिक विद्यालय मझौआ बाबू पर पंजीकृत 285 के सापेक्ष 262 बच्चे मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक राजदेव तिवारी, शिक्षामित्र रमेश व दुर्गावती, अ