लखनऊ : पेंशन प्रकरण न भेजने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को नोटिस जारी
लखनऊ। कार्यालय संवाददाताशहर के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों ने अभी तक पेंशन प्रकरण नहीं भेज सके हैं। ऐसे 57 शिक्षक व कर्मचारियों को डीआईओएस ने नोटिस जारी की है। ये सभी अगले साल 37 मार्च 2018 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। राजधानी में 108 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार 31 मार्च को 57 शिक्षक व कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे। इनमें दो नवीन पेंशन स्कीम से आच्छादित हैं। उन्होंने बताया कि कई बार निर्देश दिए जाने के बाद भी अब तक 55 में से 24 प्रकरण ही प्राप्त हुए हैं। 19 कॉलेजों के 31 प्रकरण नहीं मिले हैं। इसलिए इन स्कूलों को आखिरी अल्टीमेटम दिया गया है। इसलिए इन सभी को 12 दिसंबर तक पेंशन प्रकरण संबंधी पत्रावलियां विभाग को उपलब्ध करवानी होंगी। साथ ही डीआईओएस ने कहा कि इसके बाद भी यदि कोई स्कूल लापरवाही बरतता है तो उसका वेतन रोक दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी।