ज्योतिबाफुले नगर : स्कूल के छात्र-छात्राओं में बांटे स्वेटर
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जोया: इंग्लिश मॉडल प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषि पाल नगर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नेक दिल इंसान हैं। उन्होंने हमेशा देश को बुलंदियों पर पहुंचाने का कार्य किया है। बीएसए गौतम प्रसाद ने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर भविष्य देना चाहती है। ठंड से बचाने के लिए सरकार ने बच्चों केा स्वेटर दिया है। इसके बाद उन्होंने बच्चों में स्वेटर वितरित किए। बीईओ सहदेव गंगवार ने कहा इस वर्ष सरकार के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं को निश्शुल्क बैग, जूता, मोजा, स्वेटर वितरित किए गए हैं। इस मौके पर पर जिला महामंत्री विजय पवार, देवेंद्र ¨सह मलिक, विनित गुप्ता, विजयवीर ¨सह, सरदार सुखबन्त ¨सह किट्टी, अमित गुप्ता, नईम अहमद तुर्क, नगर पंचायत अध्यक्ष पति जाहिद हुसैन, मौहम्मद हारून, रामकिशोर, पुरजीत ¨सह आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार शहर के विभिन्न स्कूलों में भी स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।