बंद हो सकती है मिड डे मील योजना
जागरण संवाददाता, कमालपुर (चंदौली) : प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में चल रही एमडीएम योजना कनवर्जन कास्ट न मिलने से ठप होने लगी है। ग्राम प्रधान किसी प्रकार उधार पर अनाज व सब्जियां लेकर योजना चला रहे हैं। उनका कहना है सामान उधार नहीं मिला तो योजना बंद कर देंगे।
सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल के तहत बच्चों को मेन्यू के अनुसार दिन का भोजन दिया जाता है। इसमें सप्ताह के सोमवार को मौसमी फल व गुरुवार को भोजन के बाद दूध देने का निर्देश है। पर कई माह से मिड डे मिल खाते में धन ही मौजूद नहीं है। प्रधान किसी तरह एमडीएम तो बनवा रहे हैं पर अब तक उधार पर सामग्री देने वाले दुकानदार भी प्रधानों को सामान देने से मना करने लगे हैं। प्रधानों का कहना है समय रहते भुगतान न हुआ तो कभी भी एमडीएम बंद हो सकता है।
रसोई गैस पर भोजन बनाने का फरमान तो और समस्या पैदा कर रहा है। अन्य सारी सामग्री तो उधार मिल जाती है पर गैस सिलेंडर कैसे मिलेगा। इस बारे में एमडीएम के जिला समन्यवक नीरज ¨सह ने कहा धन उपलब्ध होते ही खातों में भेज दिया जाएगा।