महराजगंज : अम्ब्रीश शुक्ला अध्यक्ष व दिनेश बने मंत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय कुमार मिश्र ने कहा कि संघ शिक्षक हितों को लेकर सदैव संघर्षरत रहा
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के परतावल ब्लाक कार्यकारिणी का मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र में गठन हुआ। सर्वसम्मत से हुए गठन में अम्ब्रीश शुक्ला को अध्यक्ष व दिनेश कन्नौजिया को मंत्री चुना गया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय कुमार मिश्र ने कहा कि संघ शिक्षक हितों को लेकर सदैव संघर्षरत रहा है। शिक्षक मजबूत संगठन बनाएं, क्योंकि मजबूत संगठन के जरिये ही लड़ाई लड़ी व जीती जा सकती है। संयोजक शैलेष शर्मा ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में अध्यक्ष व मंत्री का चुनाव हो गया है, वह संगठन की बेहतरी के मुताबिक कार्यकारिणी का विस्तार कर लें। सह संयोजक बलराम निगम ने कहा कि नौ ब्लाकों में संगठन खड़ा हो चुका है, अवशेष तीन ब्लाकों में भी जल्द ही पदाधिकारियों का चुनाव कर लिया जाएगा। नीरज राय ने कहा कि शिक्षक एकजुट रहकर समस्याओं से निजात पा सकते हैं। हम सभी को एक होकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक राजेश धारिया, चंदन द्विवेदी, विजय रंजन गुप्त, ओपी कन्नौजिया, अनामिका, यासमीन बानो, प्रेमचंद, विश्वजीत, रेनू ¨सह, नीतू ¨सह, पुष्पलता कीर्ति, रेनू पांडेय, शिवांगी गुप्ता, अशोक ¨सह, सीमा पांडेय, रामज्ञान, प्रीति ¨सह, ज्योतिमा ¨सह, वंदना पांडेय, तनवीर अहमद आदि शिक्षक मौजूद रहे।