महराजगंज : शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित होने वाले परिषदीय विद्यालयों में नामिका निरीक्षण की व्यवस्था बनाई
महराजगंज: शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित होने वाले परिषदीय विद्यालयों में नामिका निरीक्षण की व्यवस्था बनाई है। निरीक्षण के जरिये प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण अधिगम के साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करने की पहल होगी। विद्यालयों के नामिका निरीक्षण के लिए खंड शिक्षा द्वारा पैनल बनाया जाएगा। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में छात्र नामांकन के साथ शैक्षिक गुणवत्ता के स्तर को और सुधारने के उद्देश्य से परिषदीय विद्यालयों का परिवेश बेहतर करने का निर्णय लिया है। नामिका निरीक्षण द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा शिक्षण-अधिगम के साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों पर नजर रखी जाएगी। नामिका निरीक्षण के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे व विद्यालयों का चयन रैंडम आधार पर किया जाएगा। ब्लाक में एक माह में कम से कम 10 विद्यालयों की नामिका निरीक्षण किया जाएगा।
-----------
नामिका निरीक्षण के लिए बीईओ बनाएंगे पैनल:
नामिका निरीक्षण के लिए जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पैनल बनाया जाएगा। जिसमें बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षकों के अतिरिक्त राष्ट्रपति अथवा राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मिलित किया जाए।
--------------------
नामिका निरीक्षण से सुधरेगी विद्यालयों की स्थिति-बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि नामिका निरीक्षण से विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार आएगा।