महराजगंज : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को ड्रेस से बच्चों में आती है समानता - ज्ञानेंद्र सिंह
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को परतावल क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनगड़ा में प्राथमिक स्कूल के 168 छात्र-छात्राओं व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 130 छात्र छात्राओं को स्वेटर व जूता मोजा वितरित किए गए। पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र ¨सह ने छात्रों में स्वेटर, जूता मोजा वितरित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ज्ञानेंद्र ¨सह ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत गरीब छात्रों के हित के लिए उन्हें स्वेटर व जूता - मोजा वितरित किए गए।
उन्होंने कहा कि कई बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उन्हें इस कड़ाके की ठंड में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वेटर वितरण के जरिये ऐसे बच्चों की थोड़ी मदद की गई है। स्वेटर वितरण के इस कार्य को पुनीत बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ¨हदू नेता काशीनाथ ¨सह ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम की चहुंओर सराहना की जा रही है।इससे गरीब बच्चों को सर्दी के इस मौसम में राहत मिलेगी।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल, रामआशीष पटेल, विनोद पाल, जीतन चौधरी, सीमा निगम, नंदू दुबे, तिलकधारी, काशीनाथ मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।