मथुरा : पांच प्राइमरी पाठशाला हुई अध्यापक विहीन
मथुरा, वृंदावन: सर्वशिक्षा अभियान और बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का सपना साकार करने को केंद्र और प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये भले ही खर्च कर रही है। जमीनी हालात इसके बिल्कुल विपरीत हैं। वृंदावन के शहरी क्षेत्र में करीब एक दर्जन प्राइमरी विद्यालयों में से पांच विद्यालय लंबे समय से अध्यापक विहीन तो कई विद्यालयों के पिछले एक महीने से ताले तक नहीं खोले गए हैं। विद्यार्थी हर रोज स्कूल पर ताला देख बैरंग लौट रहे हैं। शुक्रवार को अभिभावकों ने ऐसे ही एक बंद पड़े विद्यालय के आगे प्रदर्शन कर शिक्षकों को नियुक्त करने की मांग उठाई।
अध्यापक विहीन चल रहे विद्यालयों में शामिल महात्मा गांधी प्राइमरी विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर जब एक बार फिर ताला लटका मिला तो बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से जब इस बारे में जानकारी की गई तो बताया कि वृंदावन में पांच प्राइमरी विद्यालय महात्मा गांधी प्राइमरी विद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्यालय, गो¨वदी बाई विद्यालय, महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय के अलावा राधारानी विद्यालय अध्यापक विहीन हैं। पिछले दिनों शिक्षा मित्रों को संबद्ध करके यहां शिक्षण कार्य संचालित होता था। मगर बीएसए ने उन्हें अपने नियत स्थानों पर लौटा दिया। जिसके कारण ये विद्यालय अध्यापक विहीन हो गए। इस बारे में जब बीएसए संजीव कुमार से जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो सका।