महराजगंज : नियमों को दरकिनार कर चला रहे विद्यालय
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: जनपद में भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर पूरे जनपद के सभी विद्यालयों को चार दिन तक बन्द करने को कहा , लेकिन मिठौरा ब्लाक क्षेत्र में इस आदेश कोई असर नही दिख रहा। कांवेंट विद्यालयों पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश का भी कोई असर नहीं दिख रहा है, वहीं मार्ग से गुजरने वाले अफसर भी इन पर ध्यान नही देते हैं। शनिवार को विद्यालय संचालित होने की सूचना पर जागरण टीम को विद्यालय में जूनियर की कक्षाएं संचालित होते मिली। कक्षा छह की छात्रा दीपशिखा, शिल्पा रौनियार, कक्षा आठ के अमृता, संजना वर्मा, आंचल निगम, नंदनी चौधरी, शिवम गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को भी विद्यालय खुला था और पूरे समय तक पढ़ाई हुई थी। खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि आदेश की अनदेखी करने वाले विद्यालय संचालक के खिलाफ जांच करके सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज को भी मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा।