नौकरी कर रहा था शिक्षक
अमेठी : स्थानीय विकास खंड के ताला स्थित श्री मुकुटनाथ इंटर कालेज में पिछले चालीस वर्षो से...
अमेठी : स्थानीय विकास खंड के ताला स्थित श्री मुकुटनाथ इंटर कालेज में पिछले चालीस वर्षो से बिना पद सृजन सहायक अध्यापक पद पर व सेवाकाल में बीएड करते हुए एक व्यक्ति नौकरी कर रहा था। मामले की शिकायत हुई तो विभाग में हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया मामला सही मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के वेतन पर तत्काल रोक लगाते हुए शिक्षक व प्रबंधक के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
विकास खंड के भगनपुर निवासी विपिन कुमार पाठक ने बीते दिनों आईजीआरएस व जन सुनवाई में श्री मुकुट नाथ इंटर कालेज में सृजित सहायक अध्यापक के चार पद के अतिरिक्त हरि प्रसाद पाठक की नियुक्ति व सेवाकाल के दौरान बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण करने की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद बीएसए राजकुमार पंडित ने खंड शिक्षा अधिकारी अमेठी से मामले की जांच कराई तो वर्ष 1977 में बिना पद सृजित किए सहायक अध्यापक की नियुक्ति करने तथा नियुक्ति के एक वर्ष बाद शिक्षक द्वारा बीएड परीक्षा उत्तीर्ण करने का मामला प्रकाश में आया। बीईओ की जांच मिलने बाद बीएसए ने सहायक अध्यापक के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों पर रोक लगाते हुए प्रबंधक व शिक्षक से जवाब-तलब किया है। बीएसए ने जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में शिक्षक व प्रबंधक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराते हुए आहरित वेतन की रिकवरी का अल्टीमेटम दिया है।