गोण्डा : परिषदीय विद्यालयों में खेल शिक्षक के पद पर नियुक्त शिक्षक जिला व्यायाम शिक्षक का कार्य नहीं कर सकते
गोंडा : परिषदीय विद्यालयों में खेल शिक्षक के पद पर नियुक्त शिक्षक जिला व्यायाम शिक्षक का कार्य नहीं कर सकते हैं। इसके लिए शासन ने शारीरिक शिक्षा के अनुदेशकों की नियुक्ति की है। खंड शिक्षा अधिकारी परसपुर ने आइजीआरएस की शिकायत के निस्तारण में यह जानकारी दी है। प्रकरण में बीएसए को कार्रवाई के लिए संस्तुति की है। परसपुर के ग्राम नंदौर निवासी अजय कुमार ¨सह ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर शिकायत दर्ज करायी थी कि शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक उपेक्षा का शिकार हैं जबकि परिषदीय स्कूलों के खेल शिक्षक जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्य कर रहे हैं। शिकायत का निस्तारण करते हुए बीईओ अनिल झा ने खेल शिक्षक से जिला व ब्लॉक पर कार्य लेने को नियम विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है। खंड शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को ऐसे पदों से हटाने की संस्तुति की है। अनुदेशकों का मूल काम बताया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि पत्र जानकारी में आया है। सचिव से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है। जैसा निर्देश मिलेगा, कार्रवाई की जाएगी।