औरैया : बच्चों में कई बीमारियां प्रदूषित पानी से पनपती है, अब प्राथमिक स्कूलों के बच्चे पिएंगे आरओ का पानी
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
औरैया : बच्चों में कई बीमारियां प्रदूषित पानी से पनपती है। इस कारण अब ग्रामीणंचलों के बच्चों को स्कूल में शुद्ध पानी मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों में भी आरओ सिस्टम लगाए जाएंगे। इन आरओ सिस्टम में बिजली व्यवधान न डाले इसके लिए यहां सौर ऊर्जा सयंत्र भी लगाए जाने की योजना है।
स्वास्थ्य का पानी से सीधा रिश्ता है। पीने के पानी की स्वच्छता के मामले में यदि कोई असावधानी है तो कई प्रकार की बीमारियां शरीर को घेरने में देर नहीं लगातीं। इस समस्या को समझते हुए सरकार ने कई योजनाएं चलाई, लेकिन सरकारी पेयजल योजनाओं के बावजूद ग्रामीणचंलों में शुद्ध पानी पहुंचना मुश्किल है। प्रदूषित पानी पीने से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते है। उनमें कई प्रकार की बीमारियां हैजा, टाइफाइड, पेचिस आदि पनपती हैं। इस कारण सरकार अब बच्चों को शुरूआती दौर से उन्हें शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के प्रयास करने जा रही है। इसी प्रयास के तहत अब प्राथमिक विद्यालयों में आरओ वाटर संयंत्र की स्थापना की जाएगी। संयंत्र को संचालन करने में बिजली कहीं रोड़ा न बने। इसीलिए इसे सौर ऊर्जा संचालित होने वाले फोटो वोल्टाइक आरओ वाटर सिस्टम लगाया जाएगा। इससे ग्रीन इनर्जी को बढ़ावा मिलेगा। इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपी नेडा) को दी है। यूपी नेडा ने पूरे प्रदेश के चयनित जिलों में संयंत्र लगाने के लिए 2.70 करोड़ की कार्य योजना तैयार की है। प्रदेश सरकार के अनुसचिव राजेंद्र कुमार के मुताबिक शासन ने इसके लिए 1,12,50,000 का बजट स्वीकृत किया है। यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी एसके गुप्त ने बताया कि अभी उनके पास सूचना आई है। लेकिन लिखित में कोई गाइड लाइन नहीं आई है। लिखित गाइड लाइन आने पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रदूषित पानी के जरिए पहुंचती बीमारियां
जिला अस्पताल के डा. जीपी चौधरी ने बताया कि यदि पीने का पानी दूषित है तो कई बीमारियां चपेट में ले सकती हैं। यह बीमारियां गंदे पानी में रहने वाले छोटे-छोटे कीटाणुओं के कारण होती हैं। जो गंदे पानी के साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे पानी की वजह से होने वाली बीमारियों के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें वायरस, वैक्टीरिया, प्रोटोजोआ और पेट में होने वाले रिएक्शन प्रमुख हैं। गंदा पानी पीने से वैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। इसकी वजह से हैजा, टाइफाइड, पेचिस जैसी बीमारियां आसानी से किसी को भी अपना शिकार बना लेती हैं। इसके अलावा गंदा पानी पीने से वायरस इंफेक्शन भी हो सकता है। वायरल इंफेक्शन के कारण हेपेटाइटस-ए, कालरा, टाइफाइड और पोलियो जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।