देवरिया : रामपुर कारखाना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच माह से वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया।
देवरिया : रामपुर कारखाना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच माह से वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। साथ ही मांगें पूरी न होने पर संपूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। आंदोलन से शिक्षण कार्य ठप रहा।
डायट प्रवक्ता व राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि शासन की तरफ से प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यों के लिए लाखों रुपये बजट अवमुक्त किया जाता है, लेकिन प्रदेश के सभी डायट में पिछले पांच माह से वेतन न मिलने के कारण शिक्षक और कर्मचारी परेशान हैं। रामपुर कारखाना डायट में यात्रा भत्ता, चिकित्सा आदि का फंड न आने के कारण कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है। इस दौरान इंद्रजीत यादव, त्रिलोकीनाथ यादव, कुंवर प्रताप नारायण ¨सह, रामाश्रय यादव, अब्दुल वहीद, अर¨वद यादव, विद्यासागर प्रजापति, मीना देवी आदि मौजूद रहे।