लखनऊ : यूपी बोर्ड के स्कूलों में कोर्स पूरा करने की टेंशन
- चुनाव के कारण कोर्स हुआ प्रभावित, करीब एक महीने पहले होनी है परीक्षा
- डीआईओएस ने सभी स्कूल और कॉलेजों को एक्स्ट्रा क्लास लगाकर कोर्स पूरा करवाने का दिया आदेश
लखनऊ। कार्यालय संवाददातायूपी बोर्ड के स्कूलों में कोर्स पूरा करवाने की फिक्र बढ़ती जा रही है। परीक्षा में दो महीने से भी कम समय होने की वजह से कोर्स पूरा करवाना शिक्षकों के लिए चुनौती बन गया है। डीआईओएस ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी स्कूल-कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि एक्स्ट्रा क्लास लेकर कोर्स पूरा करवाएं। जल्द ही डीआईओएस स्कूलों में इसके लिए औचक निरीक्षण भी करेंगे। शैक्षणिक सत्र 2017-18 की यूपी बोर्ड परीक्षाएं इस बार छह फरवरी से शुरू होनी हैं। आमतौर पर ये परीक्षाएं मार्च में शुरू होती थीं। ऐसे में पहले से ही सत्र में एक सवा महीने का समय कम मिला था। साथ ही निकाय चुनाव में शिक्षकों की व्यस्तता के कारण करीब डेढ़ महीने और पढ़ाई प्रभावित रही। ऐसे में स्कूलों में कोर्स अधूरा है। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों के प्रबंधन को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि वह अतिरिक्त कक्षाएं लेकर कोर्स पूरा करवाएं। ताकि परीक्षार्थियों की तैयारी बेहतर हो सके और परीक्षा में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि स्कूलों में कक्षाएं हो रही हैं या नहीं इसके लिए औचक निरीक्षण भी किए जाएंगे। डीआईआएस का कहना है कि मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी व ऐडेड स्कूलों की हालत खराबअधिकतर प्राइवेट कॉलेजों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां चल रही हैं। इन सभी में कोर्स पूरा हो चुका है। तैयारी के मद्देनजर वहां पर प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी होने वाली हैं। जबकि सरकारी व ऐडेड कॉलेजों की स्थिति अधिक खराब है। इसलिए विभाग नइ कॉलेजों पर पैनी नजर बनाए हुए है।