महराजगंज : बच्चों में विज्ञान के प्रति पैदा करें अभिरूचि, माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की जीजीआइसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम
जागरण संवाददाता, महराजगंज: गणित व विज्ञान विषय को बेवजह बोझ न समङों। यह बहुत ही रुचिकर विषय है। बस उसे आसानी से समझनें की जरूरत है। एक बार समझ में आ गया तो यह विषय फिर विद्यार्थियों का करियर बदलकर रख देगा। शिक्षक इन विषयों के प्रति बच्चों में अभिरुचि पैदाकर इसे खेल-खेल में व्यापारिक जीवन में ढालने का प्रयास करें, ताकि बच्चों का लगाव गणित व विज्ञान की ओर बढ़ने लगे और वह मेहनत कर इसे समझकर बेहतर मुकाम हासिल करें। यह बातें जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कही। वे माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों की जीजीआईसी में आयोजित गणित-विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी क्रम में प्रशिक्षक रामनरायन मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा-2005 में निहित रचनावाद के परिपेक्ष्य में विद्यार्थी ज्ञान के निर्माण की एक प्रक्रिया है। विद्यार्थी अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर अपने में नये तरकीबों को समाहित करता है।1 ऐसे में शिक्षक का कर्तव्य है कि वे बच्चों को अपने वातावरण से सीखने में उनकी मदद करें तथा विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछने में उनकी मदद करें। बुद्धिमतापूर्ण अनुमान को एक महत्वपूर्ण पढ़ाने के तरीके के रूप में मान्यता देनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने गणित-विज्ञान को कैसे प्रभावपूर्ण बनाएं, बदलते परिवेश में गणित-विज्ञान के प्रति शिक्षकों की जिम्मेदारी के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य दमयंती यादव, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।