स्कूल न आने वाले दो शिक्षक हुए बर्खास्त
बलरामपुर :बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले दो परिषदीय शिक्षकों की सेवा समाप्त कर...
बलरामपुर :बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले दो परिषदीय शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। बर्खास्त किए गए दोनों शिक्षक गैंड़ास बुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र में तैनात थे। इन दोनों शिक्षकों के अभिलेख कूटरचित होने की आशंका जताई गई है। कारण इन दोनों शिक्षकों ने नोटिस का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा। साथ ही दोनों कभी स्कूलों में शिक्षण के लिए नहीं आए। ज्वाइ¨नग के बाद दोनों फरार हो गए।
गैड़ासबुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय परसौना नया में संतोष कुमार मौर्य ने सहायक अध्यापक के पद पर ज्वाइ¨नग की थी। वह 20 जनवरी से वह बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहा था। इसी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर बंजरहा में तैनात सहायक अध्यापक ज्योति प्रकाश भी बिना किसी सूचना के 19 अप्रैल से विद्यालय नहीं आ रहा था। बीएसए ने अनुपस्थित चल रहे दोनों अध्यापकों को 11 अगस्त को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था। जिस पर कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दूसरी नोटिस जारी की गई। छह अक्टूबर को दोनों शिक्षकों को तीसरी व अंतिम नोटिस जारी की गई। जवाब न मिलने पर 26 अक्टूबर को समाचार पत्रों में नोटिस प्रकाशित कर एक सप्ताह का समय और दिया गया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दो नवंबर को खंड शिक्षा अधिकारी से दोनों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका व व्यक्तिगत पत्रावली मांगी गई। 19 नवंबर को बीईओ ने अवगत कराया कि दोनों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अपडेट नहीं है। कोई भुगतान भी अपडेट नहीं है। बीएसए रमेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है।