लखनऊ : राज्य सरकार ने माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का गठन कर दिया
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । राज्य सरकार ने माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का गठन कर दिया है। इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा। पदेन सदस्यों के अलावा अन्य सदस्य तीन साल तक पद पर बने रहेंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल ने अधिसूचना जारी कर दी है।
28 सदस्यीय उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत परिषद के अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक होंगे। उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक-1), निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं और उप निदेशक संस्कृत इसके सदस्य-सचिव बनाया गया है। इसके अलावा कप्तानगंज बस्ती विधायक चन्द्र प्रकाश, राबर्ट्सगंज-सोनभद्र के विधायक भूपेश चौबे, एमएलसी केदार नाथ सिंह, कुलपति सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय- वाराणसी, सदस्य होंगे। इसके अलावा बाबा दौलतगिरि संस्कृत महाविद्यालय- लखनऊ के विनोद कुमार मिश्र, महानन्द संस्कृत महाविद्यालय-बागपत के विनोद कुमार आर्य, राजकीय इण्टर कालेज -इलाहाबाद के शालिग्राम, गुरुकुल महाविद्यालय-हापुड़ के कुशलदेव, भुवनेश्वरी महेश्वरानन्द संस्कृत महाविद्यालय हमीरपुर के अनिल कुमार मिश्र, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय-लखनऊ के आरआर चौधरी, सामवेद आदर्श संस्कृत महाविद्यालय-संतकबीरनगर के डा. हरिद्वार शुक्ला, संस्कृत महाविद्यालय किरठल-बागपत के ब्रह्मदत्त, श्रीमद्दयानन्द आर्षकन्या गुरूकुल महाविद्यालय-ज्योतिबाफूलेनगर की डा. सुमेधा, डीएवी कालेज-लखनऊ की डा. बिन्द्रा प्रसाद द्विवेदी, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. बृजेश कुमार शुक्ला, लखनऊ के शोभन लाल उकील, मेरठ के अजय गुप्ता, राजकीय विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक, केन्द्रीय अध्यापन विज्ञान संस्थान- इलाहाबाद की प्राचार्य, उप निरीक्षक (संस्कृत)डा रेनू वर्मा व लोकेश वर्मा, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के सुधाकर मिश्र व राम पूजन पाण्डेय को भी सदस्य बनाया गया है।