गोण्डा : शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर डीआइओएस घिर गए
गोंडा : सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर डीआइओएस घिर गए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल ओम प्रकाश द्विवेदी ने रिपोर्ट तलब की है। मामले में शिक्षक संघ ने भी मनमाने तरीके से भुगतान करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।
जिले के सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का गढ़ बने हैं। यहां पूर्व से शिक्षण कार्य करते दिखाकर अध्यापकों को वेतन भुगतान किया जा रहा है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री विनय कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री पोर्टल समेत अधिकारियों से मिलकर शिकायत की थी। जिस पर अब जांच शुरू हो गई है। जेडी माध्यमिक ने डीआइओएस से अब तक किए गए भुगतान की रिपार्ट मांगी है। जिस पर अधिकारी बचत का रास्ता खोज रहे हैं। जेडी ने बताया कि वेतन भुगतान से संबंधित पत्रावलियां तलब की गई है। अभिलेखों की पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी डीआइओएस सीबी ¨सह का कहना है कि जेडी ने पत्रावलियां तलब की है, जिसे संबंधित लिपिक को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
पहले भी आ चुके हैं मामले- माध्यमिक शिक्षा विभाग में इससे पहले भी नियुक्तियों में अनियमितता के कई मामले आ चुके हैं। पिछले साल जिले के दो इंटर कॉलेजों में नियुक्तियों में अनियमितता का मामला पकड़ा गया था। जिसके बाद कई पर कार्रवाई की गई। बावजूद इसके अधिकारी बेफिक्र है।
जल्द हो कार्रवाई वर्ना आंदोलन- माध्यमिक स्कूलों में नियुक्तियों के नाम पर खेल किया गया है। चहेतों को वेतन का भुगतान किया जा रहा है। बिना किसी उच्चाधिकारी के आदेश व अनुमति के ही वेतन भुगतान किया जा रहा है। अगर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
- विनय कुमार शुक्ल, मंडलीय मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ।