मान्यता आठवीं तक, कक्षाएं चल रहीं दसवीं तक
मुजफ्फरनगर : स्कूलों को मान्यता कक्षा आठ तक की थी, जबकि कक्षाएं दसवीं तक की चल रही थीं। डीआइओएस की छापेमारी में जब इनकी पोल खुली तो एक स्कूल संचालक ने एक विधायक से भी डीआईओएस को फोन करा दिया। डीआइओएस की छापेमारी से स्कूल संचालकों में हडकंप मच गया है।
डीआइओएस शुक्रवार को खतौली के आनंद मेमोरियल स्कूल में पहुंचे और कागजों की चे¨कग की। जांच में मिला कि स्कूल को मान्यता कक्षा आठ तक की है, जबकि कक्षा 10 तक संचालन हो रहा है। वहीं शनिवार को डीआइओएस ने लुहारी खुर्द के नेशनल हाईस्कूल में चे¨कग की। यहां पर भी कक्षा आठ तक की मान्यता होने के बाद भी दसवीं तक की कक्षाएं संचालित होती मिलीं। डीआइओएस ने तुरंत ही स्कूल के कागजात कब्जे में ले लिए। एक स्कूल संचालक की डीआइओएस से झड़प हो गई। स्कूल संचालक ने डीआइओएस पर मेरठ के एक विधायक का नाम लेकर दबाव बनाने की भी कोशिश की, लेकिन डीआइओएस ने एक नहीं मानी। स्कूलों पर चल रही इन कार्रवाई से संचालकों में हडकंप मचा हुआ है।