देवरिया : चोरों ने स्कूल से तीन प्रोजेक्टर के साथ साढ़े तीन लाख का सामान उड़ाया
देवरिया: ठंड शुरू होते ही चोरों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। सदर कोतवाली के कतरारी रोड स्थित पीडी एकेडमी को चोरों ने सोमवार की रात निशाना बना दिया और तीन प्रोजेक्टर समेत साढ़े तीन लाख रुपये का सामान उड़ा दिया। सुबह इसकी भनक लगने के बाद सीओ सिटी सीताराम के साथ ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और निरीक्षण किया। इस मामले में प्रधानाचार्य ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
कतरारी रोड पर नंदलाल जायसवाल का पीडी एकेडमी विद्यालय है। विद्यालय पर प्रधानाचार्य एनडी पांडेय के साथ ही तीन कर्मचारी व गार्ड भी रहते हैं। मंगलवार की सुबह जब विद्यालय का कक्ष खुला तो तीन कमरों में लगे प्रोजेक्टर गायब थे, साथ ही उनके सीपीयू भी गायब थे। यह देख विद्यालय के कर्मचारियों ने इसकी सूचना नंदलाल जायसवाल व प्रधानाचार्य एनडी पांडेय को दी। इसके बाद सीओ सिटी सीताराम, कोतवाल सत्येंद्र पांडेय समेत पुलिस के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि विद्यालय में लगे 33 सीसीटीवी कैमरे भी उस समय बंद हैं, जिसके चलते चोरों की गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो सकी हैं। देखने से ऐसा लग रहा था कि चोरी करने वाला विद्यालय के बारे में पूरी जानकारी रखता है, केवल प्रोजेक्टर व सीपीयू ही ले गया, जबकि सभी सीसीटीवी कैमरा को भी बंद कर दिया। इस बाबत कोतवाल सत्येंद्र पांडेय ने कहा कि निरीक्षण किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।