आधा दर्जन हेडमास्टरों के वेतन पर रोक
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में नौनिहालों को दोपहर भोजन देने के लिए संचालित मध्याह्न भोजन योजना में शिकायतें कम नहीं हो रही है। भोजन में मिली गड़बड़ी पर आधा दर्जन विद्यालयों के हेडमास्टरों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। एडी बेसिक ¨वध्याचल मंडल की ओर से की गई इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।
¨वध्याचल मंडल के संयुक्त निदेशक बेसिक शिक्षा रमेश कुमार तिवारी ने गत सितंबर माह में औराई ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैराखास, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधो¨सह, घोसिया व प्राथमिक विद्यालय बाबूसराय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान बच्चों के लिए बनाए जा रहे मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी पाई गई थी। भोजन मानक व मीनू के अनुरूप बनते नहीं पाया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए निदेशक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। उधर इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।