बदायूं : डीएम से शिकायत पर लेखा विभाग की होगी जांच
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
बदायूं : भारतीय किसान संघ के ब्रजप्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा विभाग में भ्रष्टाचार व शिक्षकों के आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न की शिकायत की है। एडीएम को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
शिकायतकर्ता हरिओम पाराशरी ने बताया कि उनका पुत्र विकास क्षेत्र जगत के प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। जिसकी नियुक्ति के तीन महीने बाद का वेतन अवशेष है। कई बार लेखा विभाग के चक्कर लगाने के बाद भी न तो भुगतान किया गया और न ही सही जानकारी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि वित्त एवं लेखाधिकारी महिमा चंद नियमित रूप से कार्यालय में नहीं बैठते। अधीनस्त कर्मचारी अपने पटल से गैरहाजिर रहते हैं। आरोप लगाया कि लेखाधिकारी कार्यालय में तैनाती स्टाफ स्थानीय हैं और वर्षों से इसी कार्यालय में कार्यरत हैं। जिसकी वजह से वह शिक्षकों से उचित व्यवहार नहीं करते। उन्होंने शिकायत की है कि लेखा कार्यालय में मुख्यमंत्री व शासनादेश की लगातार अवहेलना की जा रही है। उन्होंने जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की। जिससे लेखा विभाग भ्रष्टाचार मुक्त हो सके।