महराजगंज : आपदाओं से निपटने के लिए छात्रों को सिखाए गुर
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जागरण संवाददाता, सोनौली, महराजगंज: दैवीय आपदाओं से बचने और उससे निपटने के लिए नेपाल के सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मंगलवार को रुपंदेही में स्थित श्री बेलहिया माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को जागरूक किया। मंगलवार की दोपहर नेपाल के बेलहिया में स्थित बेलहिया माध्यमिक विद्यालय सिनपा रुपंदेही में हाईस्कूल के छात्र और छात्रओं को सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक नवीन बूढाथोपी द्वारा बच्चों को दैवी आपदा, आग, पानी और भूकंप से बचने की जानकारी दी गई। छात्रों को बचाव की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दैवीय आपदा के समय धैर्य व बुद्धमानी से काम करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को दैवीय आपदाओं से बचने के लिए तमाम उपाय बताए।
इस मौके पर नेपाल के एसएसबी के नरेश अर्याल, तुल प्रसाद पुन, भारत-नेपाल मैत्री संघ के अध्यक्ष श्रीचंद गुप्त, सुरेंद्र क्षेत्री, गुड्डू जायसवाल सहित तमाम छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।1आंगनबाड़ी भवन के निर्माण में अनियमितता, जांच की मांग: मिठौराबाजार, महराजगंज: मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम बड़हरामीर में प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे आंगनबाड़ी भवन में अनियमितता बरतने की शिकायत जिलाधिकारी से कर एक व्यक्ति ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
जागरण संवाददाता, सोनौली, महराजगंज: दैवीय आपदाओं से बचने और उससे निपटने के लिए नेपाल के सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मंगलवार को रुपंदेही में स्थित श्री बेलहिया माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को जागरूक किया। मंगलवार की दोपहर नेपाल के बेलहिया में स्थित बेलहिया माध्यमिक विद्यालय सिनपा रुपंदेही में हाईस्कूल के छात्र और छात्रओं को सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक नवीन बूढाथोपी द्वारा बच्चों को दैवी आपदा, आग, पानी और भूकंप से बचने की जानकारी दी गई। छात्रों को बचाव की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दैवीय आपदा के समय धैर्य व बुद्धमानी से काम करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को दैवीय आपदाओं से बचने के लिए तमाम उपाय बताए।1 इस मौके पर नेपाल के एसएसबी के नरेश अर्याल, तुल प्रसाद पुन, भारत-नेपाल मैत्री संघ के अध्यक्ष श्रीचंद गुप्त, सुरेंद्र क्षेत्री, गुड्डू जायसवाल सहित तमाम छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।
आंगनबाड़ी भवन के निर्माण में अनियमितता, जांच की मांग:
मिठौराबाजार, महराजगंज: मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम बड़हरामीर में प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे आंगनबाड़ी भवन में अनियमितता बरतने की शिकायत जिलाधिकारी से कर एक व्यक्ति ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।