आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित होने वाले बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर उठी उंगलियों पर अब पूरी तरह से विराम लग गया
आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित होने वाले बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर उठी उंगलियों पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है। अब कुल 19 परीक्षा केंद्र और बढ़ा दिए गए हैं। इस प्रकार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़कर 314 पहुंच गई है। अब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी राहत में परीक्षा देंगे। इसी के साथ पूरी नई सूची को आनलाइन कर दिया गया है। इसकी वजह से विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों व अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
शासन की तरफ से इस वर्ष आनलाइन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाना था। आनलाइन होने की वजह से बनाए गए 295 परीक्षा केंद्रों में तमाम विसंगतियां उत्पन्न हो गई थी। इसमें कई ब्लैक लिस्टेड विद्यालय भी केंद्र बन गए थे। इसके अलावा कुछ छात्रों का परीक्षा केंद्र 50 से 60 किलोमीटर दूर कर दिया गया था। इसे लेकर शिक्षा जगह में अफरा-तफरी मची थी। डीआइओएस कार्यालय पर प्रतिदिन लोगों की भीड़ जुट रही थी। इसी के तहत जिला प्रशासन ने आपत्तियां दाखिल करवाई थी। इन आपत्तियों की सूची बनाकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक करने के बाद सूची शासन को भेजी गई थी। शासन की तरफ से 19 केंद्रों को बढ़ाते हुए 314 परीक्षा केंद्रों की सूची को आनलाइन कर दिया गया है। इसे लेकर प्रबंधक, अभिभावक व छात्रों ने राहत की सांस ली है।
---------------
परीक्षा केंद्रों की आनलाइन सूची जारी कर दी गई है। कुल 314 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शासन के निर्देशानुसार इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी। -डा. वीके शर्मा: जिला विद्यालय निरीक्षक।