सिद्धार्थनगर : बीएसए की मौजूदगी में सोमवार को स्कूली बच्चों में स्वेटर वितरित
उस्का बाजार, सिद्धार्थनगर : नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय ससनी मजिगवां के बच्चों में बीएसए की मौजूदगी में सोमवार को स्वेटर का वितरण किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में स्वेटर वितरित करने की योजना शासन स्तर से बनाई गई है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटलविहारी वाजपेई के जन्मदिन अवसर पर जनसहयोग से जनपद में स्वेटर वितरण का कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान प्राशिसं के अभय श्रीवास्तव, कृपाशंकर पांडेय, हरिशंकर सिंह व सुभाष जायसवाल सहित प्रधानाध्यापिका सीमा श्रीवास्तव, वंदना त्रिपाठी, मीनाक्षी, शुभ्रा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। डुमरियागंज कार्यालय के मुताबिक विकास खंड अन्तर्ग ग्राम पंचायत जबजौवा में स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को जन सहयोग से निश्शुल्क स्वेटर वितरित किया गया। बीईओ चंद्रभूषण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। इसी कड़ी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकहरा कोहड़ा में 44 बच्चों को निश्शुल्क स्वेटर दिया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक नसीम बानो सिद्दीकी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में हियुवा के प्रदेश प्रभारी व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन शैली पर बृहद रूप से प्रकाश डाला।