स्कूलों का निरीक्षण नहीं कर रहे बीईओ-डीसी
गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग में मनमानी का खेल चल रहा है। शैक्षिक कार्यक्रमों के मूल्यांकन को तरजीह नहीं दी जा रही है। आलम यह कि परिषद के हरमाह 20 स्कूलों के निरीक्षण के आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है। सितंबर के बाद कितने विद्यालयों की जांच हुई। इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी गयी है। अब परिषद के सख्त रूख अपनाने के बाद बीएसए ने बीईओ से जवाब-तलब किया है।
बेसिक शिक्षा परिषद ने हरमाह एक बीईओ को 20, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक को 10 स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया है। बीएसए को हर माह रिपोर्ट संकलित कर परिषद को भेजना है लेकिन जिले में सितंबर से खंड शिक्षा अधिकारियों ने रिपोर्ट ही नहीं दी है। सितंबर में भी लक्ष्य के सापेक्ष 10 से 12 स्कूलों का ही एक बीईओ ने निरीक्षण किया था। परिषद ने बीएसए से जानकारी मांगी है। स्कूलों का निरीक्षण न होने से वहां की स्थिति समझ में नहीं आती है। कई अध्यापक इसका लाभ उठाते हुए विद्यालय नहीं आते हैं। ब्लॉकवार शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन भी नहीं हो पा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि बीईओ से परिषद के आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट मांगी गई।