महराजगंज : स्कूली बच्चों ने एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
महराजगंज:शुक्रवार को ग्राम गुरली रमगढ़वा स्थित परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा अंतराष्ट्रीय एड्स दिवस पर रैली निकाली गई।इस दौरान स्वयं सेवियों ने घर-घर जाकर लोगो को इस रोग के बारे में जानकारी दी और बचाव के उपाय बताए।
रैली को रवाना करने से पूर्व प्राचार्य डा. गंगेश्वर पांडेय ने कहा कि आज के दौर में समाज मे किसी भी समस्या
के समाधान में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसी में महिलाएं एड्स रोग की रोकथाम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेश कुमार ¨सह ने कहा कि अगर शिक्षित एवं स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना है तो युवाओं को आगे आना और जागरूक होना चाहिए। जागरूकता ही किसी भी समस्या एवं रोग
की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसके बाद यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर गुरली ,बरगही ,बुचिया ,खलीलनगर होते हुए पुन: महाविद्यालय पहुची। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मौर्य, सिद्धिसागर मिश्र ,धर्मराज यादय, धर्मेन्द्र प्रजापति ,जे पी यादव, भूपेंद्र ¨सह, विनोद ¨सह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
मिठौरा बाजार संवाददाता के अनुसार मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत ¨सदुरिया स्थित ब्रीज आफ होप प्रोजेक्ट के विद्यार्थियों ने एड्स दिवस पर ¨सदुरिया बाजार में रैली निकाली। विद्यार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को एड्स के खिलाफ जागरूक किया। इस मौके पर प्रोजेक्ट में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
रैली पुलिस चौकी से शुरू होते हुए ¨सदुरिया गांव में भ्रमण किया, इस दौरान बच्चों ने स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से लोगों को एड्स जैसी घातक बिमारी से बचाव व सतर्कता बरतने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर बनवारी प्रसाद, प्रेमनाथ, सुशील कुमार वर्मा , पवन कुमार, शिक्षक शबाना ़खातून, पल्लवी मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहें।