बुलन्दशहर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर: विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में मशाल जुलूस निकाला। शहर के प्रमुख बाजार से होकर गुजरे जुलूस के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
शहर के राजेबाबू पार्क में विभिन्न मांगों के लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेमियादी धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। मंगलवार को 45वें दिन भी उनका प्रदर्शन जारी रहा। पार्क में जमा हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हाथ में मशाल लेकर निकलीं। मशाल जुलूस राजेबाबू से होते हुए कालाआम चौराहा, मोती बाग, डिप्टीगंज चौरहा, अंबर टाकीज से होते हुए वापस कालेआम पर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान उन्होंने लड़ेंगे-लड़ेंगे, जीतेंगे-जीतेंगे, चार हजार की कमाई है, कमरतोड़ महंगाई है.. आदि नारे लगाए। जुलूस के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। मांगों पूरी करना तो दूर, कोई अधिकारी उनकी शिकायत सुनने तक भी नहीं आता है। उनके प्रदर्शन का पहला चरण समाप्त होने के बाद अब दूसरा चरण शुरू हो गया है। अगर उनकी सुध लेने कोई नहीं आया तो आंदोलन उग्र करेंगी। इस दौरान चंचल गुप्ता, रेखा ¨सह, अलका सिरोही, विजय राजे, प्रतिभा देवी, प्रेमलता, सोनवती, प्रभा, मिथलेश, मुन्नी, उपासना, मीना देवी आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहीं।