सिद्धार्थनगर : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर, लापरवाह शिक्षक निलंबित, एक दर्जन का रोका वेतन
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
सिद्धार्थनगर : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए बीएसए ने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जहां एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है, वहीं एक दर्जन शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम ¨सह द्वारा खेसरहा विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकटा प्रथम में कार्यरत प्रधानाध्यापिका सरोस्वती उपाध्याय को आधा दर्जन आरोपों में निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी खेसरहा ने विद्यालय के निरीक्षण में बच्चों द्वारा विज्ञान, अंग्रेजी व ¨हदी विषय के प्रश्नों का सही जवाब न देने, शिक्षिका द्वारा पठन पाठन में रुचि न लेने व अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति जागरुक न रहने का रिपोर्ट बीएसए को सौपा था। इस आधार पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। लोटन विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तरघौना में कार्यरत अध्यापिका सोनम ¨सह निरीक्षण में आठ नवंबर से अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बगहीजोगीडीह में सहायक अध्यापक वंदना ¨सह व प्राथमिक विद्यालय धंधरा में सारिका राठी अनुपस्थित पाई गई। अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय चिल्हिया में शिक्षामित्र ओबेदुल्ला, उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्हिया में सहायक अध्यापिका दीपिका ¨सह व चंद्रजीत, प्राथमिक विद्यालय गोहनिया में सहायक अध्यापक महेंद्र यादव व शिक्षामित्र अभिलाषा, प्राथमिक विद्यालय खुनुआ में शिक्षा मित्र ब्रजेश चंद्र, राम सुभग एवं लक्ष्मण प्रसाद बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने अनुपस्थित दिवस का वेतन/मानदेय रोकने का आदेश जारी किया है। विकास क्षेत्र बांसी के उच्च प्राथमिक विद्यालय पकड़डीहा में कार्यरत अध्यापक संजीव कुमार जुलाई से ही अनुपस्थित हैं। इनका वेतन पूर्व से ही अवरुद्ध है। लगातार अनुपस्थित को गम्भीरता से लेते हुए बीएसए ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का नोटिस जारी किया है। बीएसए ने कहा कि अपने कर्तव्य और दायित्व के प्रति लापरवाह शिक्षकों के प्रति विभागीय कार्रवाई जारी रहेगा।