प्रतापगढ़ : प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की हालत दयनीय होने का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा
जगेशरगंज : प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की हालत दयनीय होने का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। शौचालय की जर्जर हालत को देखकर विद्यालय के बच्चे व शिक्षक लघु शंका के लिए स्कूल से काफी दूर जाने को मजबूर हैं। मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अफसरों को है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। 1संडवा चंद्रिका विकास खंड के जगेशरगंज ग्राम पंचायत में बने प्राथमिक विद्यालय का शौचालय जर्जर होकर खंडहर का रूप ले लिया है। छह साल पहले से ही विद्यालय के बच्चे व कर्मचारी हादसे की डर की वजह से वहां जाने से कतराते हैं। छह साल पहले तेज आंधी आने से शौचालय के भवन के ऊपर एक विशालकाय पेड़ गिर गया था। इससे भवन की दीवारें कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई। विद्यालय के शिक्षकों व ग्राम प्रधान ने शौचालय को बनवाने के लिए कई बार अफसरों शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। 1इससे सबसे अधिक समस्याएं विद्यालय के बच्चों को ङोलनी पड़ रही है। इस बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदयभान सिंह ने बताया कि शौचालय को दुरुस्त कराने के लिए अफसरों को कई बार अवगत कराया है।