लखनऊ : आंनगबाड़ियों ने डीएम कार्यालय तक निकाली यात्रा
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रही आंगनबाड़ियों कार्यकत्रियों ने बुधवार को डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। वहां उन्होंने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप मांगों पर जल्द निर्णय लेने की गुहार लगाई। महिला ऑगनबाड़ी कर्मचारी संघ की महामंत्री नीलम पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की सरकार बने चार माह हो चले हैं। इसके बावजूद सरकार ने ऑगनबाड़ियों से किया गया वादा अभी तक पूरा नहीं किया। उनकी मांग है कि कम से कम उनका मानदेय 15 हजार रुपए प्रति माह किया जाए और अन्य राज्यों की तरह पेंशन सुविधा दी जाए।