बदायूं : शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
बिसौली : शिक्षक दक्षता संबर्धन कार्यशाला का दूसरे दिन अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला संयोजक मनोज कुमार ¨सह व अन्य पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर प्रतीक चिह्न भेंट किए। राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में संगठन की ओर से शैक्षिक गुणवत्ता के कार्यक्रम चलाए जा रहे है।
प्रदेश प्रभारी शैक्षिक नवाचार मनोज कुमार ¨सह ने कहा कि संगठन द्वारा आयोजित कार्यशालाओं से शिक्षकों को नई-नई जानकारिया प्राप्त होती हैं। उन्होंने प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम व नवाचारों के विषय में विस्तार से चर्चा की। कंचन सक्सेना व प्रमिला ¨सह प्रशिक्षक ने गणित शिक्षण, वर्ल्डवाल, अंग्रेजी आदि की नई-नई गतिविधियां कराई।
कार्यशाला में संतोष सक्सेना, मुन्नेननवी, मु.अफसर, लक्ष्मण प्रसाद, सचिन कुमार ¨सह, अखिलेश, शम्मीकपूर, चंद्रमुखी, सुनीता रानी, नीलम, मंजू गौड़, पूनम, मधुपलता, संगीता यादव, संजू आदि मौजूद रहे।