परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले की तैयारी
परिषदीय विद्यालयों के ऐसे शिक्षक जो अपने घरों से दूर दूसरे जिलों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं, उन्हें जल्द घर वापसी का मौका मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) तथा वित्त एवं लेखाधिकारियों को शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए अपडेट सैलरी डाटा उपलब्ध कराने का आदेश दिया। उन्होंने इसके लिए 20 दिसंबर तक की मोहलत दी है। शिक्षकों के तबादले ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होंगे।
इसके पहले इन विद्यालयों के शिक्षकों के जनपद के भीतर स्थानांतरण के लिए सैलरी डाटा लिया गया था। इसके बाद शिक्षकों के समायोजन एवं स्थानांतरण के लिए आवेदन भी लिए गए थे लेकिन किन्हीं कारणों से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद के भीतर स्थानांतरण के संबंध में वेबसाइट पर अपलोड किए गए सैलरी डाटा में विसंगति के कारण कठिनाई उत्पन्न हुई थी। ऐसी स्थिति में अपडेट सैलरी डाटा के आधार पर अंतर जनपदीय तबादले का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बीएसए को निर्देश दिया है कि नवंबर माह के वेतन भुगतान संबंधी सैलरी डाटा की एमडीबी फाइल परिषद कार्यालय को हर हाल में 20 दिसंबर तक उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सैलरी डाटा परिषद को भेजने के पहले पूरी तरह जांच कर लें ताकि उसमें किसी तरह की त्रुटि न हो। इस कार्य में लापरवाही पर उन्होंने कार्रवाई की भी चेतावनी दी है