बलरामपुर : बीएलएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हथियाने के मामले में मंगलवार को बीएसए ने दो शिक्षकों की सेवा समाप्ति कर दी।
बलरामपुर : बीएलएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हथियाने के मामले में मंगलवार को बीएसए ने दो शिक्षकों की सेवा समाप्ति कर दी। साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एबीएसए को निर्देश दिया है। दोनों शिक्षकों की सेवा समाप्ति किए जाने की सूचना से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
बीएसए रमेश यादव ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र शिवपुरा के प्राथमिक विद्यालय लालपुर कंजेभरिया में संजय कुमार निवासी जनपद अलीगढ़ व पचपेड़वा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मल्दा में गो¨वद राम निवासी जनपद मथुरा की तैनाती 29 अगस्त 2016 को सहायक अध्यापक पद पर हुई थी। दोनों शिक्षकों ने नौकरी पाने के लिए बीएलएड के अंकपत्र की प्रमाणित छायाप्रति लगा रखी थी। जिसे 18 अप्रैल को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलसचिव को सत्यापन के लिए भेजा गया था। मिलान में दोनों अंकपत्र फर्जी निकले। इन शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए तीन बार अवसर दिया गया। कोई शिक्षक अपना पक्ष रखने नहीं आया। इससे स्पष्ट हो गया कि दोनों शिक्षकों ने विभाग को गुमराह कर कूटरचित अभिलेखों के सहारे नौकरी हासिल की है। दोनों शिक्षकों की सेवा नियुक्ति तिथि से समाप्त कर दी गई है।