सहारनपुर : आंगनबाडी कार्यकत्री आज निकालेंगी मशाल जुलूस
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
हिन्दुस्तान टीम, सहारनपुर । राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलने की मांग को लेकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर धरने को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री पूनम शर्मा ने कहा कि आज मशाल जुलूस निकालेंगे। मशाल जुलूस हकीकत नगर से शुरु होकर कोर्ट रोड से होता हुआ दोबारा हकीकत नगर पहुचेगा। जिला कार्यवाहक सुधा धीमान ने कहा कि ज्ञापन देने के बाद हम संतुष्ट नही है। गंगोह ब्लॉक अध्यक्ष पिंकि शर्मा ने कहा कि थाली चम्मच बजाकर कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन किया। गीता शर्मा ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। अर्चना शर्मा ने कहा कि हमे एकजुट होकर धरने को सफल बनाना है। इस दौरान नीलम शुक्ला , उषा रानी, कमलेश शर्मा, सुनीता शर्मा, बबली रानी, आरती सैनी, मंजू पुरोहित, रुपा, सुनीता गर्ग, मुनेश, आरती, बबीता वर्मा, मंजू, इंदू रानी, संगीता, मुकेश, रश्मि सैनी, प्रमिला सैनी आदि मौजूद रहे।