महराजगंज : बीईओ पर लगे आरोपों की जांच निरीक्षक श्यामदेउरवा को
महराजगंज : खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) छनमन प्रसाद पर लगे दुष्कर्म व धोखाधड़ी के आरोपों की जांच श्यामदेउरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव को सौंपी गई है। यह जानकारी एएसपी आशुतोष शुक्ल ने दी। जांच अधिकारी व निरीक्षक रामपाल यादव ने बताया कि जांच शुरू कर दी है और बयान के लिए आरोपों की जद में आए खंड शिक्षा अधिकारी को थाने पर बुलाया है। इस प्रकरण में अधिकारी के कार चालक की भी तलाश की जा रही है और निचलौल पुलिस से भी मदद मांगी गई है। अधिकारी के आवास पर पुलिस गई थी पर अधिकारी मिले नहीं। उन्होंने बताया कि अधिकारी व उनके चालक के बयान के बाद अधिकारी पर आरोप लगाने वाली युवती का भी बयान लिया जाएगा और सभी के बयान के बाद जांच रिपोर्ट एएसपी को सौंपी जाएगी। मालूम हो कि पनियरा थाना क्षेत्र की एक महिला खिलाड़ी ने खंड शिक्षा अधिकारी छनमन प्रसाद पर नौकरी का झांसा देकर एक लाख रुपये हड़पने व परतावल के समीप 28 नवंबर की शाम सात बजे कार में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए श्यामदेउरवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।