महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिलाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी के नेतृत्व में शुक्रवार को सदर ब्लाक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गईं।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि मांगों के समर्थन में पिछले 22 अक्टूबर से कलमबंद हड़ताल चल रही है। मांगों की पूर्ति के लिए कई बार शहर में जुलूस निकाला गया। डीएम कार्यालय के अलावा लखनऊ में भी धरना-प्रदर्शन किया गया। द्विपक्षीय वार्ता में मुख्य सचिव ने मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने का भरोसा भी दिलाया पर अपने भरोसे पर मुख्य सचिव खरे नहीं उतरे। चुनाव में भाजपा ने कहा था कि प्रदेश में सरकार बनने के चार माह के भीतर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा पर सरकार बने आठ माह हो गए पर एक भी मांग पूरी नहीं की गई। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है और अधिकारी आश्वासन की घुट्टी पिला कर आंदोलन खत्म कराना चाहते हैं। अब तो मांग पूरी होने तक आंदोलन चलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं।